बलौदा बाजार

हितग्राहियों के चयन में अल्पसंख्यकों का रखें विशेष ध्यान- छाबड़ा
18-Feb-2021 3:25 PM
हितग्राहियों के चयन में अल्पसंख्यकों  का रखें विशेष ध्यान- छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 फरवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने जिले में एक दिवसीय प्रवास पर संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। 
इस बैठक की अध्यक्षता महेंद्र छाबड़ा ने की। इस दौरान आयोग के सदस्य हाफिज हुसैन,सचिव एम आर खान, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,कलेक्टर सुनील कुमार जैन,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की सहित अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर उपस्थित थे। महेंद्र छाबड़ा ने प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की गई। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओ में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। हितग्राहियों के चयन में अल्पसंख्यक समुदाय का विशेष ध्यान आप सभी को रखना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरों एवं ग्रामों में जहां भी अल्पसंख्यक समुदाय निवास करतें है वहां अनिवार्य रूप से क्रबिस्तान के लिए भूमि को आरक्षित कर उनका बाउंड्रीवाल भी अवश्य कराए। ताकि अन्य कोई व्यक्ति इस पर अतिक्रमण ना कर सकें। 

साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का शीघ्र ही चयन कर उनके बैठक की कार्यवाही करनें के  निर्देश सम्बंधित विभाग प्रमुख को दी गई है। साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय  के छात्रों लिए दी जाने वाले विभिन्न स्कालरशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार प्रत्येक स्कूलों में अनिवार्य रूप से करनें के निर्देश दी गई।

बैठक के दौरान स्कूल एवं उच्च शिक्षा विभाग के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करतें हुए जिला शिक्षा अधिकारी को अनिवार्य जानकारी के साथ 25 फरवरी को रायपुर कार्यालय उपस्थित होने केआदेश दिया है। साथ ही सीएमओ बलौदाबाजार,लवन,विधुत विभाग बिलाईगढ़ एसडीएम की अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले में चल रहे विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं के बारे में आयोग को अवगत कराया। श्री छाबड़ा ने जिले में चल रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कामकाज से संतुष्टि जाहिर किए। इस बैठक में सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल सभी अनुविभागीय अधिकारी,विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी संख्या में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट