बलौदा बाजार

शराब समेत दो बंदी
13-Feb-2021 5:34 PM
शराब समेत दो बंदी

बलौदाबाजार, 13 फरवरी।करही बाजार पुलिस ने शराब समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला के आदेश एएसपी  निवेदिता पाल एसडीओपी सुभाष दास के निर्देश  में शराब, जुआ, सट्टा की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस के अनुसार मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम करहीबाजार निवासी उत्तर कुमार अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब छिपाकर रखा है, कि सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा।  उत्तर कुमार अनजान (49) डीपरापारा करही बाजार ने अपने घर के बाहर पैरा में एक एयर बैग काले लाल रंग के अंदर शराब छिपाकर रखा था जिसे बरामद किया जिसका पंचनामा तैयार किया गया। 

संदिग्ध अशोक कुमार करहीबाजार के घर को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें अशोक कुमार अंजान ने अपने घर के बाहर मुरमी के ढेर में छुपाकर रखे एक कपड़े का पीला लाल रंग के थैले में शराब रखा बरामद किया गया। 
 


अन्य पोस्ट