बलौदा बाजार

शादी का झांसा देकर अगवा कर रेप, गिरफ्तार
08-Feb-2021 5:53 PM
  शादी का झांसा देकर अगवा कर रेप, गिरफ्तार

महाराष्ट्र से छुड़ाकर लाए नाबालिग पीडि़ता को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 फरवरी।
शादी का झांसा देकर नाबालिग को अगवा कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार थाना पलारी क्षेत्र की नाबालिग लडक़ी 11 जनवरी से गुमशुदा हो गई है जिसकी रिपोर्ट  पिता द्वारा थाना पलारी में किया गया। गुम पंजीबद्ध कर अपहृता की लगातार खोजबीन किया जा रहा था। मुखबीरों एवं गवाहों से पूछताछ किया गया। 
सायबर सेल बलौदाबाजार से संदेही कपिल यादव के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाला गया, जिसकी लोकेशन महाराष्ट्र के सिपोरा, तहसील भुकरदन, जिला जालना होना पता चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  आई के एलेसेला,अति. पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बघेल से चर्चा कर दिगर प्रांत (महाराष्ट्र) जाने की अनुमति प्राप्त कर थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा के निर्देशन में टीम बनाकर उप निरीक्षक सी आर ठाकुर आरक्षक पप्पू पनागर थाना पलारी को अपहृता के परिजनों के साथ महाराष्ट्र रवाना किया गया। 

उक्त टीम द्वारा प्राप्त लोकेशन में दबिश देकर, अपहृता को कपिल यादव उम्र 20 साल ग्राम रसौटा के कब्जे से सिपोरा महाराष्ट्र से बरामद किया गया। अपहृता एवं आरोपी को थाना पलारी लाया गया। 
अपहृता से पूछताछ करने पर बताई कि आरोपी कपिल यादव द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ महाराष्ट्र ले गया था जहां पर मेरे साथ गलत काम करता था। 

पीडि़ता का बयान दर्ज कर प्रकरण में धारा 366ए,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई, एवं आरोपी कपिल यादव को 6 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय बलौदाबाजार पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक सी आर ठाकुर, आरक्षक पप्पू पनागर का विशेष योगदान रहा है ।
 


अन्य पोस्ट