बलौदा बाजार

शराब के साथ दो बंदी
01-Feb-2021 3:20 PM
शराब के साथ दो बंदी

बलौदाबाजार, 1 फरवरी।  पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  आरोपियों से 36 पाव देशी मसाला शराब व स्कूटी जब्त की। 

पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर काले रंग की स्कूटी में दो व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब लेकर सिद्ध बाबा शराब भट्ठी से ग्राम पेण्ड्री की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने सिद्ध बाबा शराब भटठी से ग्राम पेण्ड्री मेन रोड हैदर ढाबा के पास घेराबंदी कर  आरोपी शिव साहू, विक्रम साहू दोनों निवासी ग्राम कोलिहा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा छग से 36 पाव देशी मदिरा शराब एवं एक काले रंग की बिना नम्बर स्कूटी को जब्त किया। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट