बलौदा बाजार

अगवा कर जबरन शादी, फरार आरोपी गिरफ्तार
18-Jan-2021 6:13 PM
अगवा कर जबरन शादी, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 जनवरी।
अपहरण कर जबरदस्ती शादी करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। पीडि़ता को नशे की गोली खिलाकर दिये वारदात को अंजाम घटना के बाद से आरोपी दिलहरण पाण्डेय फरार था। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपरहण सहित अन्य गंभीर धाराओं में अपराध कायम है। 

पुलिस के अनुसार 5 दिसंबर 2020 को पीडि़ता मंदिर गयी थी तभी आरोपी सरस्वती तिवारी व प्रीति पाण्डेय पीडि़ता को जबरदस्ती अपने साथ घर ले जाकर नशे की गोली खिला दिए एवं दिलहरण पाण्डेय को बुलाकर पीडि़ता के साथ शादी करवा दिये। आरोपी दिलहरण पांडेय पीडि़ता को अपने साथ कुण्डा जिला कबीरधाम ले गया। आठ दिसंबर 2020 को पीडि़ता को उसके घर छोड़ दिए। 

पीडि़ता की बड़ी बहन के लिखित आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर सरस्वती तिवारी एवं प्रीति पाण्डेय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। आरोपी दिलहरण पाण्डेय शिवनगर कुण्डा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम फरार था, जिसकी पता तलाश लगातार की जा रही थी। थाना सिटी कोतवाली की पुलिस को आरोपी ग्राम कुण्डा जिला कबीरधाम में होने की सूचना पर तत्काल टीम बनाकर ग्राम कुण्डा भेजा गया जहां से आरोपी दिलहरण पाण्डेय का पता तलाश कर तत्काल हिरासत में लेकर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर रिमांड पेश कर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक बी.के. सोम, प्रआर मोह. अरशद खान, आरक्षक विवेकानंद सिंह, मुकेश तिवारी, दीपक साहू एवं सायबर सेल बलौदाबाजार का विशेष योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट