बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन सीमेंट वक्र्स में राष्ट्रीय सुरक्षा माह का समापन
30-Jan-2026 3:51 PM
अल्ट्राटेक रावन सीमेंट वक्र्स में राष्ट्रीय सुरक्षा माह का समापन

बलौदाबाजार, 30 जनवरी। अल्ट्राटेक रावन सीमेंट वक्र्स में राष्ट्रीय सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का समापन समारोह 29 जनवरी को ट्रक यार्ड परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुरक्षा, सतर्कता एवं सुरक्षित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रक चालकों एवं ट्रांसपोर्ट मैनेजर्स ने भाग लिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने सुरक्षित ड्राइविंग, कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों के पालन तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक आदत और जिम्मेदारी है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक कार्य में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा सुरक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता बनाए रखने के संकल्प के साथ किया गया। इस समारोह में मैकेनिकल विभाग के एचओडी मुकेश, सीएसआर विभाग प्रमुख विनोद श्रीवास्तव, सुरक्षा विभाग के एचओडी आलोक पाठक तथा पीएलएच अमिया पात्र विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही सिक्योरिटी विभाग से राजू सिंह एवं अनूप सिंह ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।  लॉजिस्टिक्स विभाग से बिकाश रायचौधरी, प्रकाश कुमार जेना, युगल किशोर शर्मा, अभिषेक बाजपेई, परमेश्वर वर्मा, कृष्णा साहू, विजय वर्मा,  भारत भूषण, अग्नित ठाकुर एवं हेतराम निर्मलकर की गरिमामयी उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट