बलौदा बाजार

श्री सीमेंट में निर्मित बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण
17-Jan-2026 3:45 PM
श्री सीमेंट में निर्मित बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 जनवरी। श्री सीमेंट अपने विकास कार्यों के लिए बलौदाबाजार जिले में जाना जाता है। इसी के अंतर्गत ग्राम भरूवाडीह में श्री सीमेंट के सीएसआर डिपार्टमेंट द्वारा 300 मीटर से अधिक बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है।

 इस बाउंड्री वॉल से सामुदायिक स्थल शीतला मंदिर, आंगनवाड़ी व तालाब की सुरक्षा होगी। इस नवनिर्मित बाउंड्रीवाल का लोकार्पण हुकम चंद गुप्ता इकाई प्रमुख श्री सीमेंट, अनिल कुमार पाठक महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रबंध सीमेंट, नरेंद्र कुमार कश्यप सरपंच, भरूवाडीह के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्रामवासी व पंचगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर इकाई प्रमुख ने कहा कि इस बाउंड्रीवॉल से ग्राम में सामुदायिक स्थलों की सुरक्षा व संरक्षण हो पाएगा, ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद के कार्यक्रमों का आयोजन भी हो पायेगा।

 

ग्राम सरपंच नरेंद्र कश्यप ने कहा कि श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा हमारे ग्राम में अनेक विकास कार्य किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसी वर्ष श्री सीमेंट द्वारा हमारे ग्राम के स्कूल में बालक बालिका हेतु अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, व विद्यालय में सबमर्सिबल पंप लगाया गया है। इसके बाद ग्राम में 60 से अधिक वयोवृद्ध व्यक्तियों को संस्थान द्वारा कंबल प्रदान किया गया। जिससे उन्हें इस ठंड से बचने में सहायता मिल सकेगा।

 इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में भीष्म कश्यप, नरेंद्र, लक्ष्मी नारायण वर्मा व श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के अभय प्रताप सिंह, अशोक कुमार वर्मा,वीरेंद्र बघेल व दीपक ने भी अपनी भागीदारी निभाई।


अन्य पोस्ट