बलौदा बाजार

रेंज स्तर रायपुर की तर्ज पर खुलेगा बलौदाबाजार जिला साइबर थाना
17-Jan-2026 3:52 PM
रेंज स्तर रायपुर की तर्ज पर खुलेगा बलौदाबाजार जिला साइबर थाना

 नोटिफिकेशन जारी, 10 पुलिस कर्मियों का सेटअप मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 जनवरी। साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए जिले को बड़ी सौगात मिली हैं। सरकार ने बलौदा बाजार में जिला स्तरीय साइबर थाना खोलने की मंजूरी दे दी हैं। इसके लिए आवश्यक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और थाना संचालन हेतु पूरा सेटअप भी स्वीकृत हो चुका हैं।

साइबर थाना खुलने के बाद ऑनलाइन ठगी, बैंक फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया अपराध और अन्य डिजिटल धोखाधड़ी के मामलों की जांच और रोकथाम में तेजी आएगी। डिजिटल युग में मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराध तेजी से बड़े हैं। डिजिटल लेनदेन, ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया और इंटरनेट बैंकिंग ने जहां सुविधाएं बढ़ाई है वही साइबर ठगों को नए अवसर भी दिए हैं। हम लोग ओटीपी, फर्जी लिंक, नकली कॉल और मैसेज के जरिए ठगी का शिकार हो रहे हैं। इससे पुलिस के लिए आधुनिक दोर की गंभीर चुनौती माना जा रहा हैं। इसी को देखते हुए अब राज्य में जिला स्तर पर साइबर थानों की शुरुआत की जा रही हैं।

रविवार को कबीरधाम जिले में पहला जिला साइबर थाना शुरू किया गया। इसी क्रम में बलौदाबाजार में भी जल्द साइबर थाना प्रारंभ होगा। प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है और अब जल्द ही थाना संचालन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

साइबर सेल में प्रतिदिन 10 मामले पहुंचते हैं

 

फिलहाल साइबर अपराध से निपटने के लिए शहर के पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में साइबर सेल संचालित की जा रही हैं। इसके प्रभारी प्रणाली वैध हैं। साइबर सेल की टीम में तकनीकी विशेषज्ञ और क्राइम ब्रांच के नौजवान शामिल हैं। यहां प्रतिदिन औसतन 10 साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज हो रहे हैं। इसमें सबसे अधिक प्रकरण ओटीपी या फर्जी लिंक के माध्यम से बैंक खाते से राशि निकालने से जूते जुड़े होते हैं। ऐसे मामलों में साइबर सेल त्वरित कार्यवाही कर संबंधित खातों को होल्ड करने की प्रक्रिया अपनाती हैं। अब इसमें तेजी आएगी। कुल साइबर ठगी से जुड़े सभी मामले शुरू में ही एक जगह एकत्रित हो जाएंगे और काम भी तेजी से होगा।

9 जिले में खुलेंगे साइबर थाने ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पहले चरण में रेंज स्तर पर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा में साइबर थाने का शुरू किए गए थे। साइबर अपराधों की गंभीरता को देखते हुए अब जिला स्तर पर साइबर थाना खोलने का निर्णय लिया गया हैं। इसके तहत बलौदाबाजार समेत कोरबा, धमतरी, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव, कबीरधाम, जांजगीर चांपा और जसपुर में साइबर थाना खोलने की घोषणा राज्य बजट में की गई थी। अब इन जिलों के लिए नोटिफिकेशन और सेटअप को मंजूरी मिल चुकी हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि साइबर क्राइम भविष्य की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेंज स्टार के बाद अब जिला स्तर पर साइबर थाना खोले जा रहे हैं। बलौदाबाजार में साइबर थाना के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और सेटअप को स्वीकृति मिल गई हैं। थाना शुरू होने के बाद साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और पीडि़तों को त्वरित राहत मिल सकेगी। जिले में साइबर थाना खुलने से आम नागरिकों को ऑनलाइन ठगी के मामलों में तत्काल सहायता मिलेगी और साइबर अपराधों पर शिकंजा कसने में पुलिस को मजबूत तकनीकी आधार प्राप्त होगा।

इस थाने में निरीक्षक के साथ ही पूर्ण प्रशिक्षित स्टाफ रहेगा

बलौदाबाजार साइबर थाना के लिए निरीक्षक दो उप निरीक्षक दो प्रधान आरक्षक और पांच आरक्षक के पास स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार थाना में कुल 10 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। वर्तमान साइबर सेल में भी लगभग इतना ही स्टाफ कार्यरत है लेकिन नए साइबर थाना में पूर्ण प्रशिक्षित और विशेष रूप से साइबर अपराधों की जांच के लिए समर्पित टीम रहेगी।


अन्य पोस्ट