बलौदा बाजार

पोहा मिलों का निरीक्षण, लिए सैम्पल
15-Jan-2026 9:11 PM
पोहा मिलों का निरीक्षण, लिए सैम्पल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 जनवरी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा स्थित स्थित पोहा मिलों का निरीक्षण एवं जांच किया। अनियमितता मिलने पर सैम्पल लेकर जांच हेतु राज्य प्रयोगशाला को भेजा गया।

निरीक्षण के दौरान मातारानी इंडस्ट्रीज़ सेमरिया द्वारा पोहे का विनिर्माण किया जा रहा था, परन्तु खाद्य के लेबल पर विनिर्माता की जगह पर अन्य फर्म का नाम, पता लिखा था, जो कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के पैकेजिंग एवं डिस्प्ले रेगुलेशन का उल्लंघन है।मौके पर पैकिंग संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत नही किया गया। उक्त फर्म से पोहे का विधिक नमूना संकलन कर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने पर विधि अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट