बलौदा बाजार

अर्जुनी-लटुवा में सामुदायिक भवनों के लिए राशि मंजूर
26-Dec-2025 3:07 PM
अर्जुनी-लटुवा में सामुदायिक भवनों के लिए राशि मंजूर

बलौदाबाजार, 26 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी बलौदाबाजार ग्रामीण मंडल अंतर्गत दो ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों के उन्नयन और निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। भाजपा बलौदाबाजार ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रविशंकर वर्मा ने बताया कि अर्जुनी ग्राम पंचायत में एक सामुदायिक भवन के उन्नयन के लिए 7 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस भवन का उपयोग धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए किया जाता है। इसी प्रकार लटूवा ग्राम पंचायत में धोबी (कन्नौजे) समाज के भवन के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

मंडल अध्यक्ष रविशंकर वर्मा के अनुसार, इन स्वीकृतियों के लिए क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंकराम को भारतीय जनता पार्टी बलौदाबाजार ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट