बलौदा बाजार

625 कट्टा अवैध धान जब्त, बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई, गोदाम सील
12-Dec-2025 8:20 PM
625 कट्टा अवैध धान जब्त, बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई, गोदाम सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 12 दिसंबर। भाटापारा में प्रशासन ने अवैध धान की आवक रोकते हुए 250 क्विंटल धान जब्त किया। कोदवा और बोरसी के बिचौलियों द्वारा स्टॉक किए गए धान को दस्तावेज के अभाव में सील किया गया। कार्रवाई कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जारी रहेगी।

भाटापारा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान की आवक रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर के निर्देश पर भाटापारा की टीम ने आज दो अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर कुल 5,92,250 रुपये मूल्य के 625 कट्टा, लगभग 250 क्विंटल धान जब्त किया।

राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम कोदवा स्थित छेदराम वर्मा ट्रेडर्स से 550 कट्टा यानी 220 क्विंटल और ग्राम बोरसी (ध) में यदुनंदन वर्मा के गोदाम से 30 क्विंटल धान जब्त किया। दोनों बिचौलियों द्वारा धान को उपार्जन केंद्रों में खपाने के उद्देश्य से अवैध रूप से स्टॉक कर रखा गया था।

जांच के दौरान जब धान से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो दोनों स्थानों पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। दस्तावेज़ों के अभाव में कुल 250 क्विंटल धान जब्त कर गोदामों को सील किया गया तथा कोटवार और ग्राम पटेल की अभिरक्षा में सौंपा गया।

इस कार्रवाई में एसडीएम भाटापारा श्यामा पटेल, तहसीलदार यशवंत राज, सहायक खाद्य अधिकारी लक्ष्मण कश्यप और मंडी उपनिरीक्षक प्रफुल्ल मांझी उपस्थित रहे। एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार कोचियों और बिचौलियों पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट