बलौदा बाजार
भाटापारा, 10 दिसंबर। थाना भाटापारा ग्रामीण एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम अर्जुनी रोड में घेराबंदी कर स्कूटी के माध्यम से अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब ले जाते हुए 02 आरोपियों पंकज डहरिया एवं आशीष धृतलहरे को गिरफ्तार कर आरोपी शराब कोचियों से 41,400 कीमत मूल्य का 414 पाव देशी मसाला शराब एवं अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक स्कूटी क्र. सीजी 04 एनटी 2697 जब्त किया गया था। आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 34(2) आबकारी के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। मामले में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से विस्तृत एवं गहन पूछताछ कर, भारी मात्रा में शराब देने वाले आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाया गया जिसमें पता चला कि आरोपियों द्वारा ग्राम अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान से सेल्समैन खोगेश्वर प्रसाद साहू से सांठगांठ कर उक्त शराब को लेकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिए भाटापारा शहर लाया लाया जा रहा। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन खोगेश्वर प्रसाद साहू को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिए अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान से भारी मात्रा में दोनों आरोपियों को शराब देना स्वीकार किया गया।
प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समाज प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।


