बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 दिसंबर। मंगलवार को प्रेस क्लब भवन बलौदाबाजार में आयोजित विशेष बैठक पत्रकारिता जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण साबित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारत स्काउट गाइड परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केसरवानी तथा प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस शैलेष नितिन त्रिवेदी को प्रेस क्लब बलौदाबाजार का संरक्षक नियुक्त किया गया। इसी क्रम में जिले के सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र श्रीवास्तव को क्लब का विधिक सलाहकार बनाया गया।
बैठक के उपरांत दोनों संरक्षकों एवं विधिक सलाहकार का प्रेस क्लब भवन में स्वागत किया गया। उनके आगमन पर क्लब परिसर सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत दिखाई दिया।
माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात् अध्यक्ष नरेश गनशानी सहित समस्त पदाधिकारियों ने बुके, पुष्पमाला, शाल एवं श्रीफल भेंट कर अतिथियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
संरक्षक एवं सलाहकार पद की जिम्मेदारी स्वीकार करने पर तीनों विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और प्रेस क्लब परिवार ने हार्दिक स्वागत करते हुए इसे संगठन के लिए एक मील का पत्थर बताया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केसरवानी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तंभ है और पत्रकारों के कंधों पर जनसरोकारों का अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है।
उन्होंने कहा कि संरक्षक के रूप में मैं सदैव प्रेस क्लब के साथ खड़ा रहूँगा। पत्रकारिता का सम्मान और उसकी गरिमा बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सहयोग और साथ दूंगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने अपने वक्तव्य में भावुकता प्रकट करते हुए कहा कि उनकी वर्तमान राजनीतिक पहचान में पत्रकारिता का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पीडि़त जनता की सच्ची आवाज हैं। मैं प्रेस क्लब के हर कदम पर साथ खड़ा रहूँगा और जनहित की लड़ाई में सहयोग करता रहूँगा।
वही विधिक सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता समाज, प्रशासन और आम जनता के बीच की सबसे आवश्यक कड़ी है। जनता समाचारों पर भरोसा करती है और यह विश्वास हमेशा कायम रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विधिक सलाहकार के रूप में मैं प्रेस क्लब को हर सम्भव कानूनी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
बलौदाबाजार प्रेस क्लब-जनहित की आवाज, अब और अधिक सशक्त
अपने गठन से लेकर अब तक बलौदाबाजार प्रेस क्लब नगर और क्षेत्र के जनहित मुद्दों को मजबूती से उठाता रहा है। पीडि़तों की आवाज बनकर समाज में न्याय की लड़ाई को गति देने वाली इस संस्था को अब दो अनुभवी संरक्षक तथा एक प्रखर विधिक सलाहकार का मार्गदर्शन प्राप्त होना इसकी शक्ति को और दुगुना कर देगा।
संगठन ने कहा कि इस नई टीम से क्लब की कार्यकुशलता, जनसरोकारों पर पकड़ और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पहले से अधिक प्रभावशाली होगा। इस गरिमामयी अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेश गनशानी, उपाध्यक्ष दिलीप महेश्वरी, सचिव दलजीत चावला, सहसचिव विजय शंकर तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश्वर गिरी, सदस्य राघवेंद्र सिंह, लकेश बघेल, देवेंद्र साहू,श्रवण ध्रुव, राजकुमार वालेचा, सुदेश साहू, पुष्पकांत मेजर, आभाष शर्मा, मोहित मरकाम, देवेश साहू, प्रीत लाल कुर्रे,इलियास खान, निर्मल सिंह चौहान, धर्मेंद्र मांडलें गोविंद रात्रे सहित सभी क्लब सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम न केवल प्रेस क्लब बल्कि पूरे बलौदाबाजार पत्रकारिता जगत के लिए गौरव का दिन बन गया जहाँ अनुभव, नेतृत्व और पत्रकारिता के प्रति निष्ठा का संतुलन एक ही मंच पर साकार हुआ।


