बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 दिसंबर। बलौदाबाजार इलाके के स्कूलों का बीईओ राजेंद्र टंडन ने निरीक्षण किया। इस दौरान वे प्राथमिक पूर्व माध्यमिक स्कूल कोहरौद, उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोहरौद, प्राथमिक पूर्व माध्यमिक स्कूल धाराशिव, कान्वेंट पब्लिक स्कूल धाराशिव और उच्चतर माध्यमिक स्कूल धाराशिव गए।
कान्वेंट पब्लिक स्कूल धाराशिव बिना मान्यता संचालित पाया गया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 18 (5) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
कोहरौद में शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के 18 शिक्षकों में से केवल तीन शिक्षक प्रार्थना सभा में समय पर उपस्थित पाए गए, 11 शिक्षक 10.25 बजे के बाद पहुंचे। दो शिक्षा का अवकाश पर और दो बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों में चैतूराम बार्वे और मनोज कुमार वर्मा शामिल थे।
विलंब से उपस्थित शिक्षकों में भुवनेश्वर कौशल, अमरेश्वरी साहू, सविता पटेल, राम विशाल पटेल, विपिन बंजारे, धर्मेंद्र साहू, लोकनाथ पटेल, विनोद कुमार कनोजे, अमर दास गायकवाड़ और राजेश्वरी वर्मा रहे। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मध्यान भोजन कक्ष में मेनू अंकित नहीं पाया गया।
प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर सफाई और मेनू व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहरौद में कक्षा 9वीं -10वीं और 12वीं के छात्रों से परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तैयारी और ब्लूप्रिंट के महत्व का पर चर्चा की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धाराशिव में भी कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को ब्लूप्रिंट के अनुसार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला धारा शिव में मध्यान भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में स्पष्ट किया गया कि ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन कार्यवाहियों से यह संदेश गया कि क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता और नियमों का पालन प्राथमिकता हैं। निरीक्षक ने शिक्षकों विद्यार्थियों और शाला प्रबंधन को सतर्क किया।


