बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 दिसंबर। श्री सीमेंट संयंत्र में अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं मजदूरों के नेता दिलीप वर्मा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाने पर मजदूरों में आक्रोश का माहौल रहा। वहीं कांग्रेस पार्टी भी यूनिट के समर्थन में उतर आई।
मिली जानकारी के अनुसार श्री सीमेंट प्रबंधन द्वारा एक माह पूर्व मजदूरों के साथ हुए समझौता को लागू नहीं किए जाने से नाराज मजदूर बुधवार को प्रदेश इंटक यूनिट के अध्यक्ष दिलीप वर्मा के नेतृत्व में हुए समझौते के तहत अपनी मांगों को लागू करने के मांग को लेकर टूल डाउन आंदोलन किया गया परंतु मजदूर यूनिट द्वारा प्रशासन के मामले का शांतिपूर्ण हल निकालने के प्रयास की अनदेखी एवं कम कर रहे अन्य मजदूरों को उकसाने के आरोप और शांति भंग होने के आशंका से पुलिस ने यूनिट लीडर दिलीप कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
घटना की जानकारी मिलने पर पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर वर्मा किसान नेता राजू शर्मा और यूनियन के जिला संयोजक जित्तू वर्मा छन्नू साहू सहित मजदूर यूनिट के लोग थाने पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही उचित नहीं हैं।
उक्त संबंध में तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि दिलीप वर्मा काम कर रहे अन्य मजदूरों को भी आंदोलन में शामिल होने का दबाव बना रहे थे।
जमानत पर छोडऩे पर डटे रहे कांग्रेस नेता
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि टूल डाउन के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती औद्योगिक विवाद में पुलिस प्रशासन हस्तक्षेप नहीं कर सकती। उन्होंने मांग की कि या तो यूनिट लीडर को छोड़ा जाए अन्यथा कंपनी प्रबंधन के मुखिया अर्थात दोनों पक्षों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएं। कांग्रेसी दिलीप वर्मा को छोडऩे तक डटे रहे यूनियन लीडर ने बताया कि प्रबंधन ने लिखित में आश्वासन दिया था कि एक महीने के भीतर समझौते के तहत कार्रवाई की जाएगी। परंतु प्रबंधन के वादे से पीछे हटने के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन हमारा अधिकार हैं।


