बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 दिसंबर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं 20 और 21 फरवरी से प्रारंभ होगी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां का दौर शुरू हो गया हैं। माशिमं ने इस बाहर परीक्षार्थियों की सुविधा और सुचारू परीक्षा संचालन को ध्यान में रखते हुए कई अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं।
विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों की दूरी कक्षों की स्थिति और बुनियादी सुविधाओं को लेकर सख्त नियम तय किए गए हैं। जिले में इस वर्ष दसवीं बोर्ड परीक्षा में 13 हजार 114 और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 9 हजार 28 विद्यार्थी शामिल होंगे। पिछले साल जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड का परीक्षाओं के लिए कुल 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार केंद्रों की संख्या में बदलाव केंद्रों की दूरी और सुविधा के आधार पर किया जा सकता हैं।
मंडल के निर्देशानुसार इस बार परीक्षा केंद्र स्कूलों से अधिकतम 5 किलोमीटर की दूरी के भीतर ही बनाए जाएंगे। जिसका उद्देश्य दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में होने वाली परेशानी को कम करना हैं। उल्लेखनीय है की परीक्षा का समय सुबह निर्धारित है जिससे लंबी दूरी तय करने वाले छात्रों को कठिनाई होती थी। इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया हैं।
परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर भी विस्तृत जानकारी मांगी गई हैं। जिसमें बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था बिजली आपूर्ति पर्याप्त फर्नीचर कक्षा की संख्या प्रत्येक कक्षा की औसत बैठक क्षमता तथा उपलब्ध स्टाफ की संख्या शामिल हैं। इसके अलावा परीक्षा हल की स्थिति पिछले वर्ष परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पेटी रखे गए थाना का नाम और थाना से परीक्षा केंद्र की दूरी की जानकारी भी देनी होगी।
डीईओ ने जिले के सभी संभावित परीक्षा केंद्र प्राचार्य को पत्र भेज कर आवश्यक जानकारी मांगी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन स्कूलों के परीक्षा के निर्धारित स्थान से अधिक दूरी पर पढ़ते हैं उनकी जानकारी अलग से उपलब्ध कराई जाए ताकि आवश्यकता अनुसार नए केंद्र चिन्हित किए जा सके। माशिमं ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी कक्षा ग्राउंड फ्लोर पर ही हो। मुख्य द्वार के पास स्थित कक्षों को प्राथमिकता देने को कहा हैं।
परीक्षा की तैयारी को लेकर जल्द ही परीक्षा केंद्र प्राचार्य की बैठक भी आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे स्वयं प्राचार्य के साथ परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं सुरक्षा संसाधनों और विद्यार्थियों की सुविधा से जुड़े मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण पारदर्शिता और व्यवस्थित ढंग से संपन्न करना प्राथमिकता हैं।
मंडल और जिला प्रशासन दोनों ही स्तर पर यह प्रयास किया जा रहा है कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा प्रतिक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष व सुचारू रहे।


