बलौदा बाजार

401 कट्टा अवैध धान व 19 कट्टा चावल जब्त
12-Dec-2025 3:42 PM
401 कट्टा अवैध धान व 19 कट्टा चावल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,12 दिसम्बर। अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं  मंडी की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।  इसी कड़ी में गुरुवार को संयुक्त टीम के द्वारा टुंडरा एवं भाटापारा तहसील में कट्टा  401 कट्टा अवैध धान एवं 19 कट्टा चावल जब्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  तहसील टुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम हसुआ में सहित केसरवानी की दुकान में अवैध रूप से रखे 100 कट्टा धान, अशोक केसरवानी के यहां से 40 कट्टा धान एवं चूड़ामणि साहू के घर से 186 कट्टा धान एवं 19 क_ा चावल जब्त कर सरपंच ग्राम पंचायत हसुआ के सुपुर्द किया गया। तहसील भाटापारा के ग्राम बोरसी में  यदुनंदन किराना से 75 कट्टा अवैध धान जब्त  कर ग्राम पटेल को सुपुर्द किया गया। धान खरीदी केंद्र खैरी का निरीक्षण राजस्व विभाग की टीम द्वारा किया गया।

कार्यवाही में एसडीएम कसडोल रामरतन दुबे, तहसीलदार युवराज कुर्रे, नायब तहसीलदार प्रेमा किसपोट्टा, अभिषेक अग्रवाल शामिल रहे।


अन्य पोस्ट