बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 दिसंबर। राज्य शासन की इस वर्ष की नई धान खरीदी के तहत 15 नवंबर से किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी धान की खरीदी प्रारंभ हो गई है परंतु खरीदी के 19 दिन बाद तक जिले से धन परिवहन प्रारंभ नहीं हो पाया है जिसकी वजह से जिले में 13 लाख क्विंटल से अधिक धान खुले आसमान के नीचे रखा हुआ हैं।
जिलाधीश द्वारा धान खरीदी के प्रारंभ होने के पूर्व से ही अधिकारियों को धान की खरीदी जब्ती और बिचौलियों पर तो लगाम लगाए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिस पर कड़ाई से कार्य किया जा रहा हैं। परंतु आज तक धान का परिवहन प्रारंभ कराए जाने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। वहीं जिले के डीएमओ का कहना है कि अभी राज्य शासन से ही परिवहन प्रारंभ करने के लिए निर्देश नहीं मिला है जैसे ही निर्देश मिलेगा परिवहन प्रारंभ हो जाएगा।
विदित हो कि 15 नवंबर से राज्य सरकार द्वारा किसानों के समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है परंतु धान खरीदी प्रारंभ होने के बाद से आज परिवहन के लिए डीएमओ कार्यालय द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गई है जिसके चलते जिले की समितियां से धान परिवहन प्रारंभ ही नहीं हो सका हैं। नहीं अधिकृत परिवहनकर्ता को उठाओ का आदेश दिया गया हैं। और अब तक एक भी टीओडीओ नहीं काटा गया हैं। 4 दिसंबर तक जिले की 15 शाखों के 166 उपार्जन केंद्रो में कुल 29068 किसानों से 1303918 लाख क्विंटल धान की खरीदी की गई है जो राशि में 2 अरब 99 करोड़ 91 लाख 96 हजार 840 रुपए की है परंतु धान खरीदी के 19 दिन बाद तक कुल खरीदे गए धान केवल कैंप कव्हर के भरोसे उपार्जन केंद्रो में ही रखे हुए हैं। परिवहन प्रारंभ ना होने से रविवार तक जिले की कई समितियां में धान का उठाव नहीं होने की वजह से अब कैंप कव्हर स्थान की कमी भी होने लगी हैं।
किस शाखा में कितना धन जमा
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार शाखा अंतर्गत 19 उपार्जन केंद्रो में 134460 क्विंटल लवन शाखा अंतर्गत 15 उपार्जन केंद्रो में 100707 क्विंटल कसडोल शाखा अंतर्गत 17 उपार्जन केंद्रो में 72369 क्विंटल बया शाखा अंतर्गत 10 उपार्जन केंद्रो में 76232 क्विंटल तंद्रा शाखा अंतर्गत 12 उपार्जन केदो में 65 3059 क्विंटल पलारी शाखा अंतर्गत 6 उपार्जन केदो में 58683 क्विंटल रहसी शाखा अंतर्गत सात उपार्जन केदो में 71487 क्विंटल कोटवा शाखा अंतर्गत 10 उपार्जन केंद्रो में 101756 क्विंटल शाखा अंतर्गत 6 उपार्जन केंद्रो में 66320 क्विंटल कोसमंडी शाखा अंतर्गत 6 उपार्जन केंद्रो में 56814 क्विंटल भाटापारा शाखा अंतर्गत 13 उपार्जन केंद्रो में 102752 क्विंटल निपानिया शाखा अंतर्गत 12 उपार्जन केदो में 102076 क्विंटल सिमगा शाखा अंतर्गत 13 उपार्जन केदो में 144745 क्विंटल हड़मान शाखा अंतर्गत 10 उपार्जन केदो में 73390 क्विंटल तथा भटभेरा शाखा अंतर्गत 10 उपार्जन केंद्रो में 76763 क्विंटल कल 1303918 कुंटल धान जाम हैं।
गजेंद्र राठौर डीएमओ बलौदाबाजार का कहना है कि बीते वर्ष के ही रेट पर इस वर्ष भी धन परिवहन का ठेका दिया गया है ।
परंतु परिवहन प्रारंभ कराए जाने के लिए अब तक राज्य शासन से आदेश नहीं मिला हैं। जिसके चलते पो ऑडियो नहीं कर काटा गया हैं। जैसे ही शासन से आदेश मिलेगा परिवहन प्रारंभ कर दिया जाएगा


