बलौदा बाजार

श्रद्धांजलि योजना: राशि 2000 से बढक़र 2500
07-Dec-2025 5:26 PM
श्रद्धांजलि योजना: राशि 2000 से बढक़र 2500

बलौदाबाजार, 7 दिसंबर। बलौदाबाजार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने श्रद्धांजलि योजना में संशोधन करते हुए मृतक परिजन को दी जाने वाली सहायता राशि 2000 से बढक़र 2500 कर दी हैं। अब इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिसके नाम गरीबी रेखा सर्वे सूची वर्ष 2002 या 2007-8 में दर्ज हैं।
इस मामले में आशीष तिवारी सीएमओ नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार ने कहा शासन का आदेश प्राप्त हुआ है अब 2000 की जगह 2500 सहायता राशि के रूप में दी जाएगी योजना का लाभ सिर्फ गरीब परिवारों को मिलेगा।

योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन के साथ पार्षद का सत्यापन, पत्र गरीबी रेखा सर्वे क्रमांक, राशन कार्ड और परिजन से में से किसी एक का आधार, कार्ड संलग्न करना अनिवार्य होगा। पहले केवल पार्षद के प्रमाणीकरण से सहायता राशि उपलब्ध हो जाती थी। लेकिन अब दस्तावेजों के आधार पर पात्रता सुनिश्चित की जाएगी। आवेदन संबंधित नगर निगम, नगर पालिका या नगर पंचायत में करना होगा।
 

सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद 7 दिन के भीतर सहायता राशि सीधे पत्र परिवार के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
 विभाग का कहना है कि बीपीएल सर्वे सूची को आधार बनाने से योजना अधिक पारदर्शित होगी और वास्तविक जरूरतमंदों को त्वरित सहायता मिल सकेगी।
वर्ष 2015 में अब तक नगर पालिका ने श्रद्धांजलि योजना के तहत 700 पात्र परिवारों को कल 14 लाख रुपए की सहायता राशि वितरित की गई है।
योजना एक नजर में
संशोधित सहायता राशि 2500
पात्रता बीपीएल परिवार सर्व 2002 या 2007-8
आवेदन स्थान संबंधित नगर निगम/निकाय
आवश्यकता दस्तावेज पार्षद सत्यापन बीपीएल सर्वे क्रमांक राशन कार्ड आधार कार्ड सहायता वितरण आवेदन के साथ दिन के भीतर बैंक खाते में


अन्य पोस्ट