बलौदा बाजार

श्रीकांत मिश्रा का निधन
23-Nov-2025 9:40 PM
श्रीकांत मिश्रा का निधन

बलौदाबाजार, 23 नवम्बर। ग्राम हथबंध निवासी पं. श्रीकांत मिश्रा का शुक्रवार 21 नवंबर को निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को प्रात: 10 बजे ग्राम हथबंध में किया गया। वे पं. रवि मिश्रा व पं. शशिकांत मिश्रा के भाई, एवं पं. प्रभात मिश्रा, पं. सुभाष मिश्रा, पं. मुकेश मिश्रा के पिता,  पत्रकार पं.किशोर बाजपेयी के ममेरे भाई, पं. शिवराम अवस्थी के मामा थे। 


अन्य पोस्ट