बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 नवंबर। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकुरदी में शुक्रवार सुबह मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर लगभग पाँच से छह घंटे तक धरना दिया। इस दौरान मजदूरों ने संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए।
मजदूरों का आरोप है कि वर्षों से काम करने के बावजूद उन्हें बोनस, ईएल, सीएल, इमरजेंसी लीव और कैजुअल लीव का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि बिना कारण श्रमिकों को काम से हटाया जा रहा है। श्रमिक इन स्थितियों को ‘शोषण’ बता रहे हैं।
मजदूरों ने यह भी बताया कि हाल में एक श्रमिक और सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद कार्रवाई की मांग की गई थी। श्रमिकों का कहना है कि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि यदि संयंत्र परिसर में ही सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तो कार्य करना कठिन होता है।
मजदूरों ने यह आरोप भी लगाया कि संयंत्र में तैनात सिक्योरिटी गार्ड चेकिंग के दौरान ‘बाउंसर की तरह बर्ताव’ करते हैं और कई बार टिफिन तक चेक कर लेते हैं। श्रमिकों का कहना है कि छुट्टियों के भुगतान से जुड़ी मांगें भी लंबित हैं, जिससे असंतोष बढ़ रहा है।
मीडिया को अंदर नहीं जाने दिया गया
धरने की कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों को संयंत्र गेट पर रोक दिया गया और अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। मजदूरों और प्रबंधन के बीच स्थिति जानने के लिए संयंत्र के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर फोन रिसीव नहीं हुआ।


