बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 21 नवंबर। शासन के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष बलौदाबाजार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आंकाक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन उपस्थित थे । इस दौरान गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, पंजाब में आयोजित कार्यकम का सीधा प्रसारण को देखा गया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शपथ दिलाई गई तथा उनके द्वारा स्वयं क्यू आर कोड के माध्यम से ऑनलाईन शपथ भी ली गई।
इस कार्यकन में सम्मिलित सभी के द्वारा नशे के विरुध्द ऑनलाईन और ऑफलाईन शपथ लिये गये। साथ ही साथ जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों, एवं समस्त कार्यालयों में शपथ ली गई। इस अवसर पर जिलें में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में भी आये सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्ति की शपथ ली। इसके साथ ही पेंशनर हितग्राहीयों का डीएलसी पंजीकृत सत्यापन भी किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल एवं समाज कल्याण विभाग उपसंचालक सिनीवाली गोयल एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।


