बलौदा बाजार

लूट, चाकूबाजी, मारपीट, 6 आरोपी गिरफ्तार
20-Nov-2025 3:56 PM
लूट, चाकूबाजी, मारपीट, 6 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 नवंबर। जिले में एक हफ्ते से लगातार हो रही लूट, चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। सिटी कोतवाली, पलारी और कसडोल क्षेत्र में लोगों को चाकू से डराकर लूटने वाले छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, याशुदास, प्रवीण भाट और ऋतुराज यादव इस गैंग के मुख्य आरोपी हैं और आठों वारदातों में शामिल रहे।

पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर पूरे इलाके में जांच शुरू की। घटनास्थलों से सबूत जुटाए, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोटरसाइकिल की हल्की झलक, दो युवकों के हेलमेट, एक ही जैसा पहनावा और भागने का तरीका दोहराता नजर आया। इसके बाद पुलिस ने उनके घरों और ठिकानों पर दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

13 नवंबर को एक रात में 3 वारदात हुई। रोहांसी-खपरी नाला, घोटिया और कुसमी के बीच की मेन रोड पर लूट, चाकूबाजी की शिकायत मिली। पीडि़तों के अनुसार, अचानक दो मोटरसाइकिलों में सवार 5-6 युवक आए। उन्होंने तेज आवाज में गाली-गलौज शुरू की और कुछ समझ पाते उससे पहले ही चाकू निकाल लिए। पीडि़तों का कहना है कि लुटेरों ने किसी तरह का मौका नहीं दिया। विरोध करने पर ताबड़तोड़ वार भी किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक ही तरीका अपनाते थे, सुनसान सडक़ पर किसी को रुकता देखते ही बाइक रोकते और गाली-गलौज करते हुए चाकू दिखाकर लूट की वारदात करते थे। पुलिस ने इनके पास से दो चाकू, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और 3,720 रु भी बरामद किए हैं। कई पीडि़त पुलिस तक जाने से भी घबरा रहे थे कि कहीं आरोपी फिर उनके पीछे न पड़ जाएं। बाद में पुलिस खुद पीडि़तों तक पहुंची, तब जाकर एफआईआर दर्ज हो पाईं।

 

गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, पर डर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. लोग कहते हैं कि कुछ दिन पहले तक वे रात में सडक़ पर रुकने से भी डरते थे, क्योंकि बदमाश बिना कुछ सोचे चाकू निकाल लेते थे।

पुलिस के मुताबिक यह कोई बड़ा अपराधी नेटवर्क नहीं था, बल्कि स्थानीय युवकों का एक अचानक बना समूह था। उम्र 18 से 22 वर्ष, कुछ मजदूरी करते थे, कुछ बेरोजगार थे, कुछ पहले भी छोटे अपराधों में पकड़े जा चुके थे। आसान कमाई के लालच में इन्होंने आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं।  एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि सभी घटनाओं का खुलासा हो चुका है। आरोपियों पर संगठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिलाबदर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोगों से अपील है कि किसी भी घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दें। गिरफ्तार आरोपी याशुदास मानिकपुरी, 22 वर्ष, कोसमसरा, प्रवीण भाट, 18 वर्ष, मगरचबा, ऋतुराज यादव, 19 वर्ष, मगरचबा, राहुल ध्रुव, 19 वर्ष, गोडपारा,  कुलेश्वर धींवर, 21 वर्ष, गोड़पारा, ऋषभ पैकरा, 21 वर्ष, मगरचबा।


अन्य पोस्ट