बलौदा बाजार

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
19-Nov-2025 3:58 PM
भारतीय किसान संघ  ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  19 नवंबर। भारतीय किसान संघ बलौदाबाजार की जिला इकाई ने मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग की कि खरीदी शुरू होने से पहले भी आवश्यक बिंदुओं पर स्पष्ट और पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

   संगठन ने अपने ज्ञापन में चार प्रमुख मुद्दों को रेखांकित किया गया हैं। पहला मुद्दा तौल प्रक्रिया से जुड़ा हैं। किसान संघ ने मांग की है कि समितियों में तौल 40 किलो 700 ग्राम से ज्यादा न हो और सरकार सभी समितियों को यह निर्देश स्पष्ट रूप से जारी करें कि बारदाने सहित 40 किलो 700 ग्राम धान ही लिया जाए। इस नियम को हर समिति में चस्पा करने की जरूरत बताई गई हैं।

दूसरी मांग टोकन वितरण पद्धति से जुड़ी हुई हैं। संगठन का कहना है कि किसानों को भूमि के आधार पर टोकन दिया जाए। दो एकड़ तक दो टोकन, 10 एकड़ तक तीन टोकन और 10 एकड़ से ऊपर चार टोकन। इससे भीड़ कम होगी और खरीदी प्रक्रिया सुचारू रहेगी। तीसरा प्रमुख मुद्दा एग्रीस्टेक से जुड़ी तकनीकी समस्याओं का हैं। लगातार गड़बडिय़ों के कारण कई किसानों का पंजीयन अपूर्ण हैं। ऐसी स्थिति में संगठन ने पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाए जाने की मांग की हैं। ज्ञापन का चौथा मुद्दा भुगतान प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर हैं।

 किसान संघ ने स्पष्ट किया है कि बैंकों में भुगतान सीमित न किया जाए और किसानों को उसकी उपज का पूरा मूल्य बिना कटौती व बिना देरी मिले। इन सभी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो किसानों को भारी नुकसान होगा और भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसी क्रम में बलौदाबाजार जिले के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम जी.दीप्ति गोत्रे को ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट