बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 नवंबर। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा सरपंच एवं जनपद सदस्यों के सम्मान में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अल्ट्राटेक प्रबंधन से संयंत्र प्रमुख राजेश कुमार, मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री, प्रशासनिक प्रमुख संजीव मिश्रा, भूमि अधिग्रहण प्रमुख डी पी यादव, एचआर हेड सुधिन्द्र पंडा , ईआर हेड लल्लन सिंह एवं अभिलाष बाजपयी, अक्षय प्रकाश झा, मनोज पुलताम्कर तथा ग्राम पंचायत रावन, झीपन, रवेली, पडकीडीह, खपराडीह, चुचरुंगपुर, सरसेनी, गुमा, तिल्दाबांधा , औरासी, छिराही, नेवारी , फुलवारी , कसहीडीह तथा पेंड्री के सरपंच एवं जनपद सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर अल्ट्राटेक प्रबंधन से यूनिट हेड राजेश कुमार ने विकास मे सहभागी बनने की प्रतिबद्धता दोहराई एवं करन मिस्त्री तथा संजीव मिश्रा ने संयंत्र एवं गांव को परिवार की तरह मिलजुल कर रहने हेतु हर्ष दर्शाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव, अधिकारी रंजय पाण्डेय तथा टीम से द्वारिका वर्मा , सुरेंन्द्र कुमार यादव, जानकी यादव , हेमलता ध्रुव ताराचंद वर्मा , रमा वर्मा , टोपेश्वर मानिकपुरी , सुनिता निषाद एवं साहिल बंदे की भूमिका रही।


