बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 2 नवंबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के सभी राईस मिलर्स की बैठक लेकर कस्टम मिलिंग की समीक्षा की। उन्होंने राइस मिलर्स को नागरिक आपूर्ति निगम में बकाया चावल शीघ्र जमा करने के निर्देश दिए। इस दौरान बारदाना उपलब्धता की भी समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि जिले में 38 राइस मिलर्स को कस्टम मिलिंग पश्चात नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने का कार्य दिया गया है। खऱीफ़ विपणन वर्ष2024-25 में कस्टम मिलिंग हेतु 94573.88 टन चावल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।जिसके विरुद्ध अब तक जिले में अब तक कुल 83161.43 टन चावल जमा किया जा चुका है। इस प्रकार जिले में लगभग 87.93 प्रतिशत कस्टम मिलिंग कार्य पूर्ण हो चुका है और बकाया 11412.45 टन चावल जमा किया जाना शेष है। कलेक्टर ने शेष 12 प्रतिशत चावल यथाशीघ्र जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश भर में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ होने वाला है अत: किसी भी प्रकार का पेंडिंग न रखें। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ,जिला विपणन अधिकारी देवांगन एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम भूपेश शर्मा और राईस मिलर्स उपस्थित थे।


