बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 नवंबर। कसडोल उपवन मंडल के सोनाखान और अर्जुनी परिक्षेत्र में अवैध कटाई और वन्यजीव शिकार की घटनाओं की शिकायतें सामने आई हैं। ग्रामीणों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र के जंगलों में सागौन और अन्य इमारती लकड़ी की अवैध निकासी की गतिविधियां देखी गई हैं।
अधिकारियों को हाल ही में कई घटनाओं की सूचना मिली है। तीन माह पूर्व सोनाखान वन परिक्षेत्र में एक वन्य प्राणी का शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया था, लेकिन रिपोर्ट विभाग को नहीं सौंपी गई। इसी तरह, 3 अक्टूबर को देवपुर के मेटकुला क्षेत्र में एक बायसन का शव खेत में मिला था। मामले की जांच की जा रही है। देवपुर परिक्षेत्र में देवरुग बैरियर के पास डॉग स्क्वॉड टीम ने जांच के दौरान एक ट्रैक्टर को सागौन लकड़ी से लदा हुआ पकड़ा था। विभाग ने इस संबंध में पूछताछ शुरू की है।
अर्जुनी परिक्षेत्र में हाल ही में मादा बायसन के शिकार की घटना भी सामने आई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मामले का पता चला, जिसके बाद संबंधित बीट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी घटनाओं की जांच की जा रही है। संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।
स्थानीय जानकारों के अनुसार, इस क्षेत्र में सागौन और अन्य कीमती प्रजातियों के पेड़ बड़ी संख्या में हैं, जिसके चलते लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं। विभाग का कहना है कि वन सुरक्षा गश्त को मजबूत करने और निगरानी बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।


