बलौदा बाजार
पेंशनरों की बैठक 3 को
01-Nov-2025 8:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 1 नवंबर। भाटापारा पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा का दिवाली मिलन सोमवार 3 नवं क़ो 1 बजे गायत्री मंदिर परिसर में होगा। पेंशनरों की स्थानीय समस्याओं, प्रांतीय गतिविधिओं की जानकारी के बाद दिवाली पर्व से संबधित परिचर्चा, गीत कविता, नये सदस्यों का सम्मान, सदस्यों द्वारा लाये गए व्यंजनों का लुत्फ , आतिशबाजी के बाद एक-दूसरों क़ो सम्मान एवं बधाई, बैंक अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान अध्यक्ष डॉ. खुमान सिंह वर्मा, सचिव यू आर साहू ने किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


