बलौदा बाजार

एकता दौड़ में शामिल हुए शिवरतन
31-Oct-2025 7:50 PM
एकता दौड़ में शामिल हुए शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 अक्टूबर। भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाटापारा नगर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा शामिल हुए।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि  सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के अद्भुत संगठन क्षमता, अटूट राष्ट्रनिष्ठा और दूरदर्शी नेतृत्व का ही परिणाम था कि 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर उन्होंने अखंड भारत की नींव रखी।

सरदार पटेल जी का जीवन हमें एकता, समरसता और अटल राष्ट्रभक्ति का वह अमूल्य संदेश देता है, जो आज भी प्रत्येक भारतीय के हृदय में प्रेरणा बनकर गूंजता है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ मात्र एक दौड़ नहीं, अपितु यह एकता का प्रतीक, सद्भाव का संदेश और राष्ट्रगौरव का जीवंत उत्सव है।

जो पटेल जी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न को साकार करने का सामूहिक संकल्प है।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि एकता दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लें रहे आप सभी का हर कदम न केवल शारीरिक ऊर्जा का प्रतीक होगा, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता और साझा संकल्प को और सुदृढ़ करेगा।

आइए, हम सब मिलकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के मंत्र को अपने कर्म और संकल्प से साकार करें। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि जब देश के प्रत्येक नागरिक का उद्देश्य एक हो, तो कोई भी चुनौती हमें विभाजित नहीं कर सकती। आइए, हम सभी सरदार पटेल जी के आदर्शों से प्रेरित होकर सशक्त भारत और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लें। अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील यदु, महाबल बघेल, कैलाश बालानी सहित अधिकारीगण एवं मैराथन प्रतिभागी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट