बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 अक्टूबर। अल्ट्राटेक सीमेंट रावन सीएसआर के द्वारा ग्राम चुचरुंगपुर एवं सरसेनी में महिला सशक्तिकरण केंद्र तथा ग्राम गूमा में पशुधन विकास केंद्र का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संयंत्र प्रमुख राजेश कुमार एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इन केंद्रों की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना , उन्हें रोजगारमुखी कौशलों से सशक्त बनाना तथा ग्रामीण आजीविका को मजबूत करना है। महिला सशक्तिकरण केंद्र ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण , सामूहिक बैठक एवं समूह संचालन के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
इसी प्रकार ,गूमा में पशुधन विकास केंद्र के माध्यम से पशुपालकों को उन्नत नस्ल सुधार , टीकाकरण , चारा प्रबंधन , दुग्ध उत्पादन तकनीक और पशु स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस पहल से पशुधन उत्पादकता में वृद्धि होगी और ग्रामीणों की आमदनी में भी सुधार आएगा।
अल्ट्राटेक सीएसआर टीम के प्रतिनिधियों ने बताया कि इन केंद्रों की स्थापना ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है , जो न केवल महिलाओं और पशुपालकों को सशक्त करेगा , बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गूमा की सरपंच चन्द्रकांता होमेश साहू , चुचरुंगपुर की सरपंच कुमोदनी वर्मा , सरसेनी के सरपंच टिकेश्वर देवांगन , उपसरपंच शारदा रजक , पंचगण , महिला मंडल की सदस्याएँ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक सीएसआर टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण विकास और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक प्रमुख संजीव मि़श्रा , सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव , अधिकारी रंजय पाण्डेय तथा टीम सदस्य सुरेन्द्र यादव , जानकी यादव , एवं हेमलता ध्रुव का विशेष योगदान रहा।


