बलौदा बाजार

सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास को प्राथमिकता दें-इन्द्र साव
29-Oct-2025 7:08 PM
सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास को प्राथमिकता दें-इन्द्र साव

सीसी नाली व रंगमंच का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 29 अक्टूबर। विधायक इन्द्र साव ने ग्राम ढेकुना में  विधायक निधि से महामाया मंदिर से मेन रोड तक बनाए जाने वाले सीसी रोड सह नाली निर्माण एवं ग्राम हरिनभ_ा मे सतनामी समाज के रंगमंच कार्य का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

भूमि पूजन के पश्चात् संबोधित करते हुए विधायक इन्द्र साव ने कहा कि  ग्रामीण विकास हमारी पहली प्राथमिकता है, सडक़ और नाली जैसी बुनियादी सुविधाएँ मिलने से गाँव की छवि ही नहीं बल्कि आम जन की दिनचर्या भी बेहतर होती है। परंतु आज की सरकार की उदासीनता के कारण ग्रामीण विकास की रफ्तार थम सी गई है। जिस रफ्तार से काम जारी रहना चाहिए था, वह रुक-रुक कर चल रहा है और जनता इसका खामियाजा भुगत रही है।

उन्होंने बढ़ते बिजली बिलों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिजली बिलों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी कर जनता की जेब पर सीधा वार किया जा रहा है। आम आदमी पहले से ही महंगाई से जूझ रहा है, ऊपर से बिजली बिल का बोझ देना अन्याय है। सरकार की यह नीति जनता विरोधी है और हम हर मंच पर इसका विरोध करेंगे। भूमिपूजन के पूर्व ग्रामीणों ने आतिशबाजी फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक इन्द्र साव के ग्रामीण विकास के दलगत राजनीति से उपर हटकर किये जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर सरपंच सती ईश्वर साहू,सरपंच जानकी रंजीत सोनवानी, कुबेर यदु, सत्यजीत शेंडे, गिरिजा तोंडे ,चंद्र प्रकाश टोडे, हीरा साहू, दिनेश साहू, लोकनाथ साहू,कपूरदास नवरंगे, टीकाराम महिलांगे,रामानंद यादव, चंद्रशेखर सोनवानी, जगदीशवर सोनवानी, राजकुमार गेंदरे, कांति साहू, रजनी यादव, मोहनीस मारकंडेय,वृहस्पति साहू, दीपिका साहू, दुर्गा साहू,सरस्वती पाटले, नेम बाई साहू,खैमराम साहू, सविता साहू, अन्नपूर्णा बाई,विश्वास फिलिप, लता साहू, संतोष लहरे, नीलू दिवाकर, खेडिय़ा साहू  सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट