बलौदा बाजार

सीसी रोड के लिए भूमिपूजन
29-Oct-2025 7:07 PM
सीसी रोड के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 29 अक्टूबर। भाटापारा नगर में 9.39 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भूमिपूजन कर सडक़ निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर क्षेत्रवासी, गणमान्य नागरिक और समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

उन्होंने सडक़ निर्माण के महत्व और नगर के सामुदायिक विकास में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। इस सडक़ के निर्माण से नगरवासियों को सुविधाजनक आवागमन, शहरी सौंदर्य और सामुदायिक समृद्धि का लाभ मिलेगा।

यह भूमि पूजन न केवल सडक़ निर्माण की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि नगर के विकास और आने वाले कल को और भी उज्ज्वल, सुंदर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

 पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा,भाटापारा नगर का सतत विकास हमारी प्राथमिकता है। इस सडक़ के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। यह कार्य जनता के सहयोग और विश्वास से ही संभव हुआ है।

नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा, नगर के हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। यह सीसी रोड नगर की सुंदरता और सुविधा दोनों को बढ़ाएगा। हमारा लक्ष्य है कि भाटापारा को स्वच्छ, व्यवस्थित और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जाए।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एवं सभापति कुंजराम कोशले, पार्षद बंटी टंडन ,जिलाउपाध्यक्ष सुनील यदु,मंडल अध्यक्ष योगेश अनंत उमराव रात्रे,अशोक साहू, फिरतू साहू, उत्तम साहू,आनंद साहू, खिलावन साहू, प्रदीप बंजारे,पुरुषोत्तम साहू , कुलेश्वर, प्रेम,नीरा साहू आयेशा खान तनुजा धृतलहरे अंजनी जायसवाल शकुन ध्रुव गीता अग्रवाल, गौरी भृगु,उमाशंकर वर्मा, अजीत निषाद, गोपी धुव, हेमंत भृगु , बाघमार, विकास शर्मा छोटू रात्रे एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट