बलौदा बाजार

पति पर प्राणघातक हमला, आरोपी प्रेमी एमपी से गिरफ्तार
29-Oct-2025 3:24 PM
पति पर प्राणघातक हमला,  आरोपी प्रेमी एमपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। पति पर प्राणघातक हमले के मामले में सिमगा पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को सिमगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।

मामला 25 अक्टूबर का है, जब भवानी नगर सिमगा निवासी उमाशंकर कुंभकार पर बेमेतरा पुराने पुल के पास धारदार कैंची से हमला किया गया था। घटना में उमाशंकर गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में पहले ही उसकी पत्नी निशा कुंभकार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपिया निशा कुंभकार की शादी लगभग नौ माह पूर्व उमाशंकर कुंभकार से हुई थी। पुलिस के अनुसार, विवाह से पहले उसका प्रेम संबंध प्रदीप कहार से था। शादी के बाद संबंध बनाए रखने में आ रही परेशानी के कारण दोनों ने मिलकर उमाशंकर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

पुलिस के मुताबिक, निशा ने 25 अक्टूबर की शाम अपने पति को एक परिचित को पैसे देने के बहाने बेमेतरा पुराने पुल के पास बुलाया, जहाँ प्रदीप पहले से मौजूद था। वहां प्रदीप ने उमाशंकर पर धारदार कैंची से हमला कर दिया और फरार हो गया।

 

मामले में थाना सिमगा में धारा 109 और 61(2) (क) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में आरोपी की तलाश जारी थी। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उसकी लोकेशन छिंदवाड़ा में मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया।

सिमगा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप कहार उर्फ अनुज साहू उर्फ मैथ्यू निवासी ग्राम लखनवाड़ा, थाना अमरवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) को  गिरफ्तार कर 28 अक्टूबर  को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की आगे की विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट