बलौदा बाजार

87 लाख की लागत से 50 सीटर एसटी गल्र्स हॉस्टल के दरवाजे खिडक़ी की चोरी
29-Oct-2025 3:18 PM
87 लाख की लागत से 50 सीटर एसटी गल्र्स हॉस्टल के दरवाजे खिडक़ी की चोरी

छात्राएं किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। पलारी नगर के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित 50 प्री मैट्रिक एसटी बालिका छात्रावास का भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हैं। करीब 87 लाख रुपए की लागत से बना यह भवन पिछले 1 साल से बिना किसी देखरेख की खाली पड़ा हैं जबकि असामाजिक तत्वों की नजर अब इस पर टिक गई हैं। भवन में हाल ही में अज्ञात लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़े हैं और कमरे के अंदर आग लगाकर राख छोड़ी हैं।

निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार द्वारा भवन को ऐसी सुनसान जगह पर बनाए जाने से स्थानीय लोगों और अधिकारी भी चिंतित है जहां ना तो पक्की सडक़ है न बाउंड्री वॉल, न बिजली की व्यवस्था और ना ही पानी की उचित सप्लाई। यही नहीं भवन की निर्माण गुणवत्ता भी अत्यंत खराब बताई जा रही हैं। काली मिट्टी के कारण नींव अस्थिर हो गई है और दीवारों में दरारें पढऩे लगी हैं।

 

इस छात्रावास के निर्माण और उद्घाटन में आ रही देरी के पीछे कई कारण है जो सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली व्यापक चुनौतियों को दर्शाते हैं। लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार द्वारा छात्रावास का भवन एक ऐसी जगह बनाया गया है जो काली मिट्टी और पहुंच विहीन इलाके में स्थित हैं। वहां ना सडक़ है और ना ही बिजली की व्यवस्था। ऐसे में भवन के पूरे तरह तैयार होने के बाद भी उसका उपयोग संभव नहीं हैं। सडक़, पानी, बिजली, बाउंड्री वॉल जैसी बुनियादी सुविधाओं के बगैर इसे शुरू करना लगभग असंभव हैं। भवन पिछले 1 साल से बनकर तैयार है लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक इसे हैंडओवर नहीं किया हैं। क्योंकि सुविधा नहीं हैं। हाल ही स्थानी लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि केवल आश्वासन भर से काम नहीं चलेगा। भवन के निर्माण की गुणवत्ता और स्थान का चयन की प्रक्रिया की जांच की जाए। साथ ही एक निर्धारित समय सीमा के अंदर सडक़ बाउंड्री वॉल आदि पूरी व्यवस्था हो।

दिवाली के बाद अधूरे काम पूरे करेंगे सहायक आयुक्त

इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सूरत दास मानिकपुरी ने बताया कि हॉस्टल में सडक़ बाउंड्री वॉल की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा एक सप्ताह पूर्व कलेक्टर और उन्हें आवेदन दिया गया हैं। उन्होंने यह भी कहा हॉस्टल में शिफ्ट करने के लिए भी हम तैयार कर रहे हैं। दिवाली के बाद में हॉस्टल का निरीक्षण कर अधूरे काम जल्द पूरा करने कहूंगा और जल्द ही हॉस्टल को हैंडओवर ले लेंगे।


अन्य पोस्ट