बलौदा बाजार

चरोटी में हत्या को लेकर मरार पटेल समाज में आक्रोश
29-Oct-2025 3:04 PM
चरोटी में हत्या को लेकर मरार पटेल समाज में आक्रोश

फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने व 25 लाख मुआवजा देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। ग्राम चरोटी में तेजस्विनी की मृत्यु के विरोध में मरार पटेल समाज ने मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। समाज ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और पीडि़त परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की हैं।

25 अक्टूबर को ग्राम चरोटी निवासी तेजस्विनी की हत्या बेरहमी से की गई। अपराधियों ने उसके हाथ पीछे से बांध दिए थे। पैर काट दिए और साक्षय मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया। इस वीभत्स से घटना से न केवल चरोटी गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हैं। और मरार समाज पटेल समाज ने कहा कि इस घटना ने समाज की नैतिकता और मानवता को गहरा आघात पहुंचा हैं।

 

समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि मृतका अत्यंत गरीब परिवार से थी और रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा बनती थी। उन्होंने शासन से मांग की है कि दोषियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कठोर सजा दी जाए। साथ ही पीडि़त परिवार को कम से कम 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए तथा उसके अंतिम संस्कार व दशगात्र कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन तत्काल मदद राशि प्रदान करें। पीडि़त परिवार को मानसिक सामाजिक परामर्श दिलाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत परिवार को स्थाई मकान और जीवन यापन की सुविधा देने की मांग भी की गई हैं।


अन्य पोस्ट