बलौदा बाजार

​उगते सूर्य को दिया अघ्र्य
28-Oct-2025 3:29 PM
​उगते सूर्य को दिया अघ्र्य

संतान की दीर्घायु, परिवार की सुख-समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 अक्टूबर। शहर सहित पूरे जिले में आस्था और उत्साह के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया गया। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में सोमवार को अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य  देकर व्रती महिलाओं ने संतान की दीर्घायु, परिवार की सुख समृद्धि और मंगल की कामना की। आज मंगलवार को सप्तमी तिथि पर उदयाचल सूर्यदेव को अघ्र्य  देखकर व्रत का समापन किया गया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत पूर्ण हुआ।

 

सोमवार की शाम शहर के वार्ड क्रमांक 06 पिपराहा तालाब समेत विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं पहुंचीं। सभी ने डूबते सूर्यदेव को अघ्र्य दिया। व्रती महिलाओं द्वारा बांस की टोकरी में फल, मिठाई, ठेकुआ, नारियल, केला, अमरूद, सिंघाड़ा, मूली, गाजर, अदरक, शकरकंद, उख, नींबू, घाघल, सलोनी, अनरसा, चावल के लड्डू आदि पारंपरिक सामग्री रखकर अघ्र्य दिया गया। व्रत के तीसरे दिन कोसी भराई की रस्म भी पूरे विधि विधान से निभाई गई। घरों में गन्ने का मंडप सजा कर दीप प्रज्वलित किया गया और लोकगीतों के बीच पूजा-अर्चना की गई।

 


अन्य पोस्ट