बलौदा बाजार

युवती की हत्या कर लाश जलाई, आरोपी गिरफ्तार
28-Oct-2025 1:46 PM
युवती की हत्या कर लाश जलाई, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 अक्टूबर। चरोटी में युवती की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। साइबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को  गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चरोटी में 25 अक्टूबर की सुबह एक युवती का शव जलती हुई अवस्था में पैरावट में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की गंभीरता से जांच की और 27 अक्टूबर को इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) निवासी ग्राम चरोटी को गिरफ्तार कर लिया।

सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा तकनीकी साक्ष्यों और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान की।

पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सबूतों, गवाहों के बयानों और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है।

आरोपी ने बताया कि मृतिका तेजस्विनी पटेल और आरोपी एक ही स्थान पर मजदूरी का कार्य करते थे, जहां से दोनों के बीच परिचय और बाद में प्रेम संबंध स्थापित हुए थे। बीते कुछ समय से दोनों के बीच मतभेद चल रहा था और मृतिका ने संबंध तोड़ दिए थे। इसी रंजिश में आरोपी ने 24-25 अक्टूबर की दरम्यानी रात मृतिका को मिलने के लिए बुलाया और विवाद के दौरान उस पर घातक हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को पैरावट में डालकर जला दिया गया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बनाकर महिलाओं से संपर्क रहा है। इन अकाउंट्स की जांच साइबर टीम कर रही है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। आरोपी की मानसिक प्रवृत्ति, साइबर गतिविधियों और संभावित अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतंजार

मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस टीम मामले की विवेचना में जुटी है और आगे की कार्रवाई न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत की जा रही है।


अन्य पोस्ट