बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 अक्टूबर। एक तरफ छत्तीसगढ़ प्रदेश अपने स्थापना के रजत जयंती मनाने तैयारी में जुटा है ठीक उसी समय छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर में तेलीबांधा के व्हीआईपी चौक में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को तोडक़र सडक़ में फेंकने की घटना व तीन दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों को पकड़ पाने मे असफल पुलिस प्रशासन के खिलाफ आज छत्तीसगढिय़ा समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है ।
दोषियों की गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने के मांग कर रहे छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल के साथ 60 महिलाओं व सेनानी साथियों को रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सेन्ट्रल जेल रायपुर भेजे जाने की खबर से भाटापारा के महतारी चौक मे छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी व छत्तीसगढिय़ा समाज ने सरकार प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर शहर थाना भाटापारा में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस शर्मनाक व निंदनीय घटना का विरोध कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
राज्यपाल से निवेदन किया है कि इस निंदनीय व कायराना घटना का संज्ञान लेकर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को त्वरित कठोर कार्यवाही करने हेतु आदेशित करे। वरना मजबूरन प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन हेतु हम मजबूर होंगे । जिसकी जवाबदारी छत्तीसगढ़ सरकार व प्रशासन की होगी ।
आज के इस विरोध प्रदर्शन मे चन्द्रकांत यदु, देव प्रसाद वर्मा, गोपाल ध्रुव, खिलेन्द्र वैष्णव , सनत यदु, मूलचंद साहू , आलोक, देवा, सतीष, तोरण निषाद, जेसीपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यदु, तोरण साहू, जितेंद्र वर्मा , संजय यादव के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


