बलौदा बाजार

शिवनाथ में डूबने से तीन युवकों की मौत, एक की बची जान
24-Oct-2025 2:28 PM
शिवनाथ में डूबने से तीन युवकों की मौत, एक की बची जान

सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव के एनीकट में हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 अक्टूबर।
बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदिया पथरा स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट में नहाने गए चार युवकों में से तीन की डूबने से मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, दीपावली के अवसर पर बुधवार को चार युवक नदी में नहाने गए थे। इनमें से दो युवक बिलासपुर जिले के निवासी थे — भावेश साहू और युगल प्रकाश साहू, जो अपने परिचितों से मिलने ग्राम किरहुल आए थे। उनके साथ मुकेश साहू और दुलेश्वर साहू भी मौजूद थे। नहाते समय तेज बहाव के कारण चारों युवक नदी में बह गए।
इस दौरान युगल प्रकाश साहू ने एनीकट के पत्थर को पकडक़र खुद को संभाला और आसपास के लोगों से मदद के लिए आवाज लगाई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रस्सियों और डंडों की मदद से युवक को बाहर निकाला। उसे चोटें आईं, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गुरुवार दोपहर को तीन युवकों के शव बरामद किए गए।

ग्रामीणों ने बताया कि एनीकट क्षेत्र में वर्तमान में पानी का स्तर सामान्य से अधिक है। वहीं आसपास सुरक्षा बैरियर या चेतावनी बोर्ड न होने की जानकारी भी सामने आई है।
एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि हादसे के बाद सिमगा पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से खोजबीन की। रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोका गया था, जिसे अगले दिन सुबह फिर शुरू किया गया। दोपहर में तीनों युवकों के शव नदी से बरामद कर लिए गए।
 मृतकों में भावेश साहू पिता संतराम साहू, निवासी तारबाहर, बिलासपुर, मुकेश साहू पिता मानसिंह साहू, निवासी ग्राम करहुल, दुलेश्वर साहू पिता मानसिंह साहू, निवासी ग्राम करहुल है। इनमें मुकेश और दुलेश्वर सगे भाई बताए गए हैं।


अन्य पोस्ट