बलौदा बाजार

छग अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का स्वागत
19-Oct-2025 6:57 PM
छग अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 अक्टूबर। स्थानीय पंजाबी गुरूसिंघ सभा भाटापारा  में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा अपने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रवास के दौरान पहुँचे। उनके अभिनंदन के लिए अध्यक्ष स.त्रिलोक सिंघ सलूजा, कार्यकारी अध्यक्ष  अरुण छाबड़ा  के साथ  गुरुद्वारा परिसर में पुष्प गुच्छ एवं पुष्पमाला देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, साथ ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार परिषद के सदस्य  प्रकाश मोदी भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर सरदार अमरजीत सिंघ छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में आगामी आने वाले दीपोत्सव एवं बन्दीछोड़ दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही आगामी मास में सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की अग्रिम बधाई उपस्थित साधसंगत को दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए बनाई गई योजनाओं की अधिकाधिक जानकारी समाज के उन सभी वर्गों तक पहुँचाई जाए जो इस निर्धारित श्रेणी में आते है।

उन्होंने स्थानीय पंजाबी गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा का आव्हान किया कि समाज के जरूरतमन्द और महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई प्रशिक्षण के साथ साथ  युवाओं एवं बच्चों को कंप्यूटर ट्रेनिंग देने के लिए अल्पसंख्यक आयोग की ओर से अधिक से अधिक सहयोग का आश्वासन दिया, साथ ही आयोग द्वारा बच्चों को गुरुओं के इतिहास की जानकारी हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराने की बात कहीं साथ ही आगामी माह में जिला स्तरीय के बाद प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने संबंधी जानकारी भी दी ।

इस अवसर पर श्री शर्मा द्वारा नई पीढ़ी को गुरुओं के इतिहास एवं सनातन धर्म के लिए बलिदान की जानकारी हेतु लाइब्रेरी की स्थापना का सुझाव दिया इस हेतु आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। प्रकाश मोदी ने भी अल्पसंख्यकों के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की  योजनाओं के लाभ हेतु अधिकाधिक सहयोग का आश्वासन दिया ।

अंत में अतिथियों का सरोपा, साल एवँ स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सभी संगत के लिए लँगर का भी आयोजन किया गया था ।  कार्यक्रम  के समापन अवसर पर अध्यक्ष स. त्रिलोक सलूजा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अरुण बंटी छाबड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन सचिव हरमिंदर सिंघ चावला द्वारा किया गया ।


अन्य पोस्ट