बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय, भाटापारा में आत्मा योजनांतर्गत कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा, धान के किस्मों की प्रदर्शनी, फील्ड भ्रमण एवं ड्रोन प्रतियोगिता कृषि विभाग, कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में कृषकों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन एवं अन्य रबी फसल में बढ़ावा देना, धान में लग रहे कीट व्याधि की जानकारी एवं उसके बचाव के उपाय, मृदा में रसायन की अधिकता से कार्बन की कमी से होने वाले नुकसान, कृषि ड्रोन की जानकारी, छत्तीसगढ़ के 25 साल में कृषि में आए मशीनरी उन्नति, खेतों में सिंचाई एवं उन्नत तकनीक में आये बदलाव के बारे में चर्चा की गई। कृषकों से उनके समस्या एवं सुझाव के संबंध में चर्चा एवं उपाय की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिले से आए विभिन्न ड्रोन चालकों द्वारा कृषि ड्रोन पायलट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान निखिल कन्नौजे, द्वितीय स्थान पंकज साहू एवं तृतीय स्थान दिनेश साहू को विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विकासखंड के कृषक एवं नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजनान्तर्गत चयनित बी.आर.सी. नारायण साहू एवं विभागीय अधिकारी नारद कुमार भारद्वाज, भूमि संरक्षण अधिकारी जयइन्द्र कवर, अनुविभागीय अधिकारी डॉ एच.एल. सोनबोईर,अधिष्ठाता डॉ अंगद सिंह राजपूत, वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कश्यप विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ दीपमाला किन्डो उपस्थित थे।


