बलौदा बाजार

महतारी एक्सप्रेस में सीमेंट की बोरियां!
17-Oct-2025 3:18 PM
महतारी एक्सप्रेस में सीमेंट की बोरियां!

 वीडियो फैला, जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 अक्टूबर। जिले के कसडोल क्षेत्र से स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां 102 डायल सेवा से जुड़ी महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस में सीमेंट की बोरियां रखी गई थीं। यह एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चलाई जाती है।

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा हुआ है। इसमें एंबुलेंस के अंदर स्ट्रेचर की जगह सीमेंट की बोरियां रखी दिखाई दे रही हैं। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई और कहा कि महतारी एक्सप्रेस उन मरीजों के लिए अहम है, जिन्हें गांवों से अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब इस वाहन का उपयोग अन्य कामों के लिए किया जा रहा है।

 

राज्य सरकार की यह सेवा 102 नंबर पर कॉल करने पर उपलब्ध कराई जाती है। सोशल मीडिया पर उठे सवालों में कहा जा रहा है कि क्या एंबुलेंस संचालन और कर्मचारियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ट्रैकिंग व्यवस्था सक्रिय है या नहीं।

मामला सामने आने के बाद कसडोल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट