बलौदा बाजार

प्रेस क्लब ने हाईटेक बस स्टैंड निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई
17-Oct-2025 2:57 PM
प्रेस क्लब ने हाईटेक बस स्टैंड निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 अक्टूबर। जिला प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने हाईटेक बस स्टैंड के लिए स्थल परिवर्तन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। प्रेस क्लब का कहना है कि पूर्व में प्रस्तावित लगभग 5 एकड़ भूमि (परसाभदेर लवन रोड) पर बस स्टैंड निर्माण का निर्णय लिया गया था, जिसे बदलकर अब ग्राम कुकरदी, पटवारी हल्का नंबर 23, राजस्व निरीक्षक मंडल अर्जुनी, खसरा नंबर 406 की लगभग 3.15 एकड़ भूमि पर निर्माण का इश्तिहार जारी किया गया है।

प्रेस क्लब ने अपनी आपत्ति में कहा है कि यह परिवर्तन लोकहित में उचित नहीं है और इससे निजी लाभ की संभावना प्रतीत होती है। क्लब ने मांग की है कि बस स्टैंड का निर्माण पूर्व में प्रस्तावित स्थल पर ही किया जाए।

प्रेस क्लब के अनुसार, ग्राम कुकरदी की भूमि का रकबा कम है और यह क्षेत्र अल्ट्राटेक एवं अंबुजा सीमेंट संयंत्र के माइंस एरिया से जुड़ा हुआ है। ऐसे में प्रदूषण और जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। वहीं, परसाभदेर लवन रोड पर प्रस्तावित भूमि रेलवे स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित है, जो बस स्टैंड निर्माण के लिए उपयुक्त है।

जिला प्रेस क्लब ने 15 अक्टूबर को हुई बैठक में इस विषय पर प्रस्ताव पारित कर 16 अक्टूबर को तहसील कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट