बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 17 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा कार्य के अंतर्गत दुकान में साफ सफाई रखने स्थानीय दशहरा मैदान में पटाखा व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी के द्वारा कचरा संग्रहित कर रखने हेतु कचरा डिब्बा (डस्टबिन) का वितरण किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री जैन ने सुरक्षा उपकरण हेतु रेत भरी बोरी व पानी भरकर बाल्टी रखने के साथ पटाखा व्यवसायीयों से अपील की गई कि अपने दुकान से निकलने वाले पटाखे के खाली डिब्बे व कचरों को डस्टबिन में रखकर रखें व नगर पालिका द्वारा कचरा गाड़ी आने पर उन्हें एकत्रित किया गया कचरा देना सुनिश्चित करें। कचरा डिब्बा (डस्टबिन) वितरण के अवसर पर सभापति जितेंद्र डड़सेना,आदित्य गुप्ता,पार्षद गौतम सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता शशि भूषण शुक्ला, उप अभियंता रितेश स्थापक, भाजपा नेता योगेश अग्रवाल, रवि साहू,गुरुदत्त तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।


