बलौदा बाजार

जिला अस्पताल के मरीज को निजी अस्पताल में भेजने का आरोप
17-Oct-2025 2:50 PM
जिला अस्पताल के मरीज को निजी  अस्पताल में भेजने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 अक्टूबर। जिला अस्पताल से मरीज को निजी अस्पताल में रेफर किए जाने के मामले में प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने शिकायत दर्ज कराई है।

प्रेस क्लब को प्राप्त शिकायत पत्र में परमानंद राणा नामक मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 26 सितंबर को दुर्घटना के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज की स्थिति गंभीर बताते हुए अपने निजी अस्पताल ओंकार हॉस्पिटल में रेफर किया। आरोप है कि वहां जरूरत से अधिक जांच कराई गई, अधिक राशि वसूली गई और मरीज को बंधक बनाकर रखा गया। प्रेस क्लब का कहना है कि पूर्व में भी ऐसे मामले उनके संज्ञान में आए हैं। इसी विषय को लेकर 15 अक्टूबर को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित कर उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 16 अक्टूबर को जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल सहित जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी गई। इसमें मामले की जांच कर विधि अनुसार कार्रवाई की मांग की गई है।


अन्य पोस्ट