बलौदा बाजार

देशी -हाथभठ्ठी महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
17-Oct-2025 2:49 PM
 देशी -हाथभठ्ठी महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,17 अक्टूबर।  जिला आबकारी की टीम ने अलग -अलग जगहों से 18 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला एवं 34 बल्क लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

  14 अक्टूबर को भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी विकास कुमार ध्रुव के कब्जे से 18 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त किया गया। देशी मदिरा का बाजार मूल्य 10,000 रुपये होना पाया।

इसी तरह 15 अक्टूबर को बलौदाबाजार वृत्त थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम डमरू में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी डहरूराम के कब्जे से 24 बल्क लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब जब्त किया गया। हाथभठ्ठी महुआ शराब का बाजार मूल्य 4,800 रुपये होना पाया।

इसी प्रकार पलारी वृत्त थाना पलारी अंतर्गत ग्राम वटगन में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपिया ढेला बाई सोनवानी के कब्जे से 10.00 बल्क लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब जब्त किया गया। हाथभठ्ठी महुआ शराब का बाजार मूल्य 2,000/- होना पाया। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट