बलौदा बाजार
गौवंश की स्थिति पर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 अक्टूबर। बलौदाबाजार जिले में नेशनल हाईवे पर घायल मवेशियों के इलाज और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एक घटना में दुर्घटना के बाद मवेशी को 30 घंटे तक उपचार नहीं मिल सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गौवंश की स्थिति पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उनका आरोप है कि प्रशासन द्वारा जारी की गई व्यवस्थाओं — जैसे टोल फ्री नंबर, समाधान नंबर और चिकित्सकों की नियुक्ति का पालन जमीनी स्तर पर नहीं हो रहा है।
प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि गौवंश की देखरेख के लिए विभागों को निर्देश दिए गए हैं और ड्यूटी के लिए चिकित्सक भी अधिकृत किए गए हैं। साथ ही, गौवंश की निगरानी और देखभाल के लिए दल नियुक्त किए गए हैं।
फिर भी सवाल यह बना हुआ है कि यदि दुर्घटना के बाद लंबे समय तक इलाज नहीं मिलता और गौवंश की मृत्यु होती है तो इसकी जिम्मेदारी तय कैसे होगी।


