बलौदा बाजार

विधायक इन्द्र साव ने यादव समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
16-Oct-2025 8:22 PM
विधायक इन्द्र साव ने यादव समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 अक्टूबर। यादव समाज आज अपनी सांस्कृतिक विरासत और गौसेवा की भावना के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है, यह समाज भगवान श्री कृष्ण के अनुयाई है जिन्होंने पूरी दुनिया को जीवन जीने की कला सिखायी है। उक्त बाते विधायक इन्द्र साव ने ग्राम सेमरिया ब में बने नवनिर्मित यादव समाज के सामुदायिक भवन निर्माण लोकार्पण के अवसर पर कही।

 विधायक इन्द्र साव ने यादव समाज सहित सभी ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण से ग्राम में अब किसी भी प्रकार के बैठक या सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन को करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है

यह समाज मेहनतकश, संस्कारवान और अपनी परंपराओं के प्रति समर्पित समाज है। यह कृषक समाज न केवल कृषि में योगदान देता आया है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को भी सहेज कर रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहा है। उन्होंने समाज के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों धर्म, नीति, पराक्रम और प्रेम को आत्मसात करने की बात कहते हुए आगामी गोवर्धन पूजा की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री साव का ग्राम सेमरिया पहुंचने पर सामाजिक जनों एवं ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह के साथ उनका परम्परागत रूप से स्वागत किया

यादव समाज के इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच महेश्वरी यदु, उपसरपंच पूर्णिमा आनंद, सोनू आनंद, भुनेश्वर यदु, नितिन शुक्ला, हीरामणी यदु सावित्री बंजारे, मीना यदु, रामनारायण गेंडले, राजू सोनवानी, खेमराम यदु, शिवबती यदु, फागुराम यदु, चमेली जोशी, चैतराम यदु, शांति यदु, सावित्री यदु, दशोदा यदु, महिला कमांडों के सदस्य सहित सामाजिक जन के अलावा ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट