बलौदा बाजार

खबर का असर : छुईहा जलाशय में पानी की बर्बादी रोकने मरम्मत
15-Oct-2025 3:49 PM
खबर का असर : छुईहा जलाशय   में पानी की बर्बादी रोकने मरम्मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 अक्टूबर। लाइफ लाइन छुईहा जलाशय की नहर फटने से जल जलाशय का पानी फालतू बह रह इस आशय की खबर ‘छत्तीसगढ़’ में प्रकाशित होने के बाद जल संसाधन की टीम मंगलवार को फौरन मौके पर पहुंच पानी के नीचे उतरकर गेट बंद किया और पानी बंद कराया। फिलहाल जलाशय का पानी बहना बंद हो चुका हैं।

उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय समेत आसपास के दर्जन भर ग्रामों की लाइफ लाइन कहने वाली बलौदाबाजार जलाशय यानी छुईहा टैंक की नहर के फूट जाने की वजह से बीते सप्ताह भर से जलाशय के पानी के बेवजह बहकर बर्बाद होने की खबर ‘छत्तीसगढ़’  में छुईहा जलाशय का नहर फूटा हफ्ते भर से पानी बह रहा शीर्षक प्रकाशित किए जाने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला संसाधन की टीम द्वारा मंगलवार को मौके पर पहुंच कर कारीगरों द्वारा पानी में नीचे उतरकर गेट को बंद किया गया। गेट के बंद होने के बाद फिलहाल जलाशय में अपनी बहन बंद हो चुका हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को नहर के फूटे हिस्से की भी मरम्मत कराई जाएगी और बोरियों में रेत भरकर व अन्य उपायों से नहर के फूटे हुए हिस्से को भी दुरुस्त किया जाएगा।

विदित हो कि बलौदाबाजार नगर के साथ ही साथ आसपास के लगभग दर्जन भर गांव के भूजल स्तर को बनाए रखने में छुईहा जलाशय का सबसे बड़ा योगदान हैं। जलाशय में पानी भरा होने से ग्राम पंचायत छुईहा छोटे छुईहा सोनपुरी, भरसेली, भरसेला आदि इलाकों के साथ ही साथ बलौदाबाजार नगर का भूजल स्तर रिचार्ज होता हैं। ग्रीष्मकाल में छुईहा जलाशय के सूखते ही नगर के तालाबों में पानी भरने नगर का भूजल रिचार्ज होने की समस्या निर्मित हो जाती हैं।

इस सीजन में जोरदार बारिश होने से जलाशय 100 फिसड्डी लबालब हो गया था परंतु बीते दिनों मछली मारने वाले और सामाजिक तत्वों द्वारा मछली मारने के लालच में जलाशय के गेट को बार-बार खोला गया जिससे जलाशय का पानी तो बर्बाद हो रहा था वही जलाशय के गेट को बंद करने वाला रोड भी टूट गया। जिसकी वजह से बीते सप्ताह भर से जलाशय का पानी बेकार बहकर बर्बाद हो रहा था। जल संसाधन विभाग के मैदानी कर्मचारियों को छुईहा जलाशय के साथ ही साथ अन्य जलाशयों की भी नियमित निगरानी की जानी चाहिए।

इस प्रकार के मछली मारने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए तब कहीं जाकर आगामी ग्रीष्मकाल तक जलाशयों का जल सुरक्षित रह सकता हैं।

 

पूरे शहर की लाइफ लाइन है जलाशय

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार की लाइफ लाइन माने जाने वाले छुईहा जलाशय का महत्व इसी बातों से समझा जा सकता है कि ग्रीष्म काल में नगर के भूजल स्तर को रिचार्ज करने के साथ ही साथ नगर के प्रमुख सभी आठ तालाबों में छुईहा जलाशय की ही नहरे के माध्यम से पानी भरा जाता हैं। ग्रीष्मकाल में तालाबों के भरे होने की स्थिति में नगर का भूजल स्तर दुरुस्त रहता हैं। वही आदि ग्रीष्मकाल में जलाशय सुख रहे तो नगर के लगभग दर्जन भर ग्रामों में जल संकट और बलौदाबाजार शहर का भूजल स्तर पाताल तक पहुंच जाता हैं।

 


अन्य पोस्ट