बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 14 अक्टूबर। ग्राम पंचायत बरदा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बीते एक माह में अज्ञात लोगों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को चार बार खंडित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इन घटनाओं की जानकारी कई बार लवन थाना पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पिछली बार पितृ पक्ष के दौरान खंडित मूर्ति को बिना सूचना दिए पुलिस द्वारा पुन: स्थापित कर दिया गया था, जिसे वे धार्मिक नियमों के विपरीत मानते हैं। ताज़ा घटना 13 अक्टूबर को सामने आई, जब हनुमानजी की मूर्ति को खंडित कर मुख्य मार्ग पर फेंका गया। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने मूर्ति को एकत्र कर थाने ले गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों और पंचायत ने बैठक कर निर्णय लिया कि यदि सात दिन के भीतर दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामवासी लवन थाना का घेराव करेंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान प्राप्त नहीं हो सका।


